ब्रेकिंग/कोरबा/5 बजे/कटघोरा और रामपुर में इनकी जीत हुई दर्ज,कोरबा और पाली तानाखार में गिनती अंतिम पड़ाव की ओर….
ब्रेकिंग/कोरबा/ 5:00 बज गए हैं और इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है की वोटिंग गिनती अपने अंतिम पड़ाव पर है। बात करें रुझानों की तो कटघोरा और रामपुर की गिनती खत्म हो चुकी है कटघोरा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल चुनाव जीत चुके हैं। वहीं रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया ने भाजपा के कद्दावर नेता ननकी राम कंवर को हरा दिया है। पाली तानाखार में भी बड़ी पलटती दिख रही है जहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगे चल रही थी अब वही कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। बात करें जिले की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली कोरबा विधानसभा की तो यहां पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल शुरू से ही पीछे रहे हैं और एक बड़े अंतराल से पीछे होते जा रहे हैं। फिलहाल कुछ राउंड की गिनती और बची है लेकिन इस स्थिति पूरी साफ हो चुकी है।



ब्रेकिंग/कोरबा/5 बजे/कटघोरा और रामपुर में इनकी जीत हुई दर्ज,कोरबा और पाली तानाखार में गिनती अंतिम पड़ाव की ओर….
PURE EV EcoDryft: अब इलेक्ट्रिक रिक्सा की तहर ही रोडो पर दौड़ती नजर आएगी मात्र 11 रुपए में चार्ज होकर171 Km चलने वाली बाइक