Chhattisgarh

बैंक की लापरवाही से विधवा महिला पेंशन से हो रही वंचित..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)बैंकों पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं किंतु यदि बैंकों से ही दस्तावेज गुम होने लगे तो आखिर किस पर भरोसा किया जाए ?
कामाक्षा हाबिल परिवार पेंशनर पात्रता होने के बावजूद बैंक की लापरवाही के कारण विगत सवा साल से पेंशन पाने के लिए बैंक का चक्कर काट रही है । यदि 15 दिवस के भीतर बैंक से पेंशन नहीं मिला तो पेंशनर्स संघ बैंक के सामने प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोलने के लिए बाध्य होगा । उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
श्री ताटी ने कहा कामाक्षा हाबिल के पति अजय प्रमोद हाबिल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शाला छापर भानपुरी में कार्य करते हुए 30 नवंबर 2008 में सेवा निवृत्त हुए एवम 16 जनवरी 2023 को उनका निधन हो गया । पति के निधन के बाद नियमानुसार पत्नी को परिवार पेंशन मिलना चाहिए जो कि यूनियन बैंक जगदलपुर की लापरवाही के कारण परिवार पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बावजूद नहीं मिल रहा है ।
जब मामला संगठन के संज्ञान में लाया गया तो संगठन के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने यूनियन बैंक के मैनेजर जितेंद्र कुमार से दूरभाष पर प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई ।
मेनेजर ने कहा मैडम का p p o( पेंशन अदायगी आदेश ) कहीं गुम हो गया है p p o की द्वितीय प्रति के लिए मैडम को पहले थाने में एफ आई आर दर्ज करना होगा तब कहीं कोश लेखा से p p o की द्वितीय प्रति मिलेगी उसके बाद ही पेंशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
मेनेजर के द्वारा इस तरह की बात किए जाने पर महासंघ के अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने कहा मैडम ने तो सभी दस्तावेज बैंक में जमा कर दिए और मैडम के पास बैंक का पावती भी है फिर मैडम क्यों इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराएगी ?
मैडम द्वारा जब दस्तावेज बैंक में जमा कराया गया तो वो सभी दस्तावेज बैंक के हो गएऔर इसकी जिम्मेदारी भी कायदे से बैंक होगी पेंशनर की कदापि नहीं ! इस तरह बैंक की गलती को पेंशनर पर मढ देना कतई उचित नहीं होगा ।
ताटी के इस तर्क पर बैंक मेनेजर विचलित हो गए एवम अपनी बला टालने के लिए आप इस संबंध में हमारे असिस्टेंड मेजर मैडम से बात करिए इतना कहकर फोन काट दिए ।
बैंक मेनेजर के इस रवैया से संगठन बेहद आक्रोशित है बैंक के हैड आफिस को इस बात की शिकायत करने पर संगठन गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ।
संगठन को ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि 15 दिवस के भीतर कामाक्षा हाबिल को परिवार पेंशन नहीं मिला तो संगठन बैंक के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोलने के लिए बाध्य हो जाएगा ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी, डी रामन्ना राव, किशोर कुमार जाधव, रमापति दुबे,अब्दुल सत्तार खान,नागेश कापेवार , एल एस नाग, दिनेश कुमार सिंघल,हेमंत सिंह ठाकुर,
शिव प्रताप सिंह ठाकुर, टी आर साहू,दिनेश कुमार सतमन,नीलम जग्गी,सरोज साहू ,मीता मुखर्जी , जयमनी ठाकुर, वरलक्ष्मी पामभोई एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *