
बाबासाहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ के द्वारा मनाई गई परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती
रिपोर्टर – भुवन लाल मारकंडे जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़
****************************
बाबासाहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ के द्वारा मनाई गई परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती
****************************
आज 14 अप्रैल नारायणपुर जिले के ब्लॉक मर्दापाल में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई जयंती के इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके किए कार्यो और लिखें संविधान की महत्वपूर्ण बातों से ग्रामवासी तथा बाबासाहेब सेवा संस्था के द्वारा साथी अपने अधिकार की लड़ाई हेतु लोगों को जागरूक करते हुए बाबाजी की मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया साथी बच्चों के द्वारा नित्य का भी आयोजन रखा गया था इस अवसर पर बाबा साहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव के अध्यक्ष मुकेश मारकंडे जी अधिवक्ता तिलक पांडे जी सिद्धार्थ महाजन जी मांगू राम देवांगन जी पुष्कर मंडावी जी चौरे जी एवं समस्त ग्रामवासी एवं संस्था के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
Ok sar ji