Chhattisgarh

बाँकी मोंगरा क्षेत्र के कई वार्डों में टेप नल में आ रहा गंदा पानी, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान..

राजू सैनी की खबर

KB Automobile kusmunda

बाँकी मोंगरा क्षेत्र के कई वार्डों में टेप नल में आ रहा गंदा पानी, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान..

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित नगर पालिका के टेप नल से क्षेत्र के लोगों को किया जा रहा है गंदे पानी का सप्लाई कई दिनों से इस तरह के गंदे पानी की सप्लाई से कहीं ना कहीं प्रशासन अपनी मौन बना रखा है। जिस तरह से गंदे पानी की सप्लाई वार्ड वासियों को किया जा रहा है कहीं ना कहीं क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है, और इस पर लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने का असर होने की उम्मीद है क्योंकि पानी ही एक ऐसा स्रोत है जो इंसान के जीवन से जुड़ा हुआ है आज सुबह जब हमने बाकी मोगरा के गजरा वार्ड एवं आसपास के टेप नलो का निरीक्षण किया तो पाया कि नल से वाकई में काफी गंदे पानी का परिचालन किया जा रहा है जिससे इस गंदे पानी को पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ना लाजमी है कहीं ना कहीं नगरीय प्रशासन भी इस और अपनी ध्यान उत्कृष्ट नहीं कर रहे हैं जिससे इस तरह क्षेत्र हो रहे गंदे पानी का संचालन बंद हो सके और साफ़ सूत्री पानी का संचालन किया जाए जिससे क्षेत्र में रहने वाली नागरिकों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या से निजात मिल सके अब यहां देखने वाली बात होगी कि क्षेत्रीय प्रशासन एवं इससे जुड़े अधिकारियों की क्या भूमिका होती है और क्षेत्र की जनता को कब तक राहत मिलती है। हमारे बांकी मोंगरा संवाददाता राजू सैनी ने इस समस्या को लेकर पानी सप्लाई इंचार्ज प्रमोद जगत से बात की पहले से उन्होंने गंदे पानी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की फिर डेम से गंदा पानी आने की वजह से पानी सप्लाई में पानी गंदा होने की बात स्वीकारी और देखने की बात कही।