बस्तर गोंचा पर्व के निर्विघ्नं संपन्नता पर आरण्यक ब्राह्मण समाज ने आभार व्यक्त किया

जगदलपुर, 03 जुलाई। कोरोना संक्रमण काल में बस्तर गोंचा पर्व के निर्विघ्न संपन्नता को लेकर 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी ने छत्तीसगढ़ शासन, जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम एवं पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों और समस्त श्रद्धालुओं के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। तथा आगामी दिनों में भी श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले पर्व त्योहारों में आगे भी सहयोग की अपेक्षा की है।
उन्होने बताया कि देवशयनी एकादशी के साथ ही बस्तर गोंचा पर्व के परायण के साथ ही मांगालिक कार्य पर विराम लग गया है। देवउठनी एकादशी 23 नवम्बर से मांगलिक कार्य फिर से शुरु होंगे। उन्होंने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी से कार्तिक पक्ष की एकादशी की अवधि में श्रीश्रीजगन्नाथ मंदिर में आराधना, हवन, पूजन जारी रहेगा।
———