
बस्तर के ज्वलंत मुद्दों पर अब बस्तर विकास आंदोलन आर पार की लड़ाई में उतरने को तैयार
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास )बस्तर की तीन प्रमुख मांगों और मुद्दों पर बस्तर विकास आंदोलन के सदस्यों के द्वारा आज प्रेस वार्ता बुलाई गई थी .आपको बता दे की यह संगठन राष्ट्रीय कांग्रेस युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के सदस्यों के द्वारा बनाई गई है बस्तर विकास आंदोलन के सदस्यों के द्वारा आज स्थानीय एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर तीन प्रमुख मुद्दों पर बात रखी गई , सड़क , रेल और नगरनार स्टील प्लांट ..
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युवा नेता एवं पदाधिकारी साकेत शुक्ला ने कहा कि हम लोगों के द्वारा कल से ही आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है. जगदलपुर से रायपुर सीधी रेल लाइन की बहुत आवश्यकता है जो कि हमारी पुरानी मांगे हैं