बदमाश से भिड़ गई 10 साल की बच्ची, दादी की बचाई जान, देखें बहादुरी का वीडियो

चेन स्नैचिंग की घटनाएं हमें आमतौर पर सुनने को मिलती हैं. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर से देखने को मिली है. हालांकि, चेन स्नैच करने आया शख्स खुद बुजुर्ग महिला और 10 साल की बच्ची से पिट-पिटाकर भाग गया.

चेन स्नैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना पुणे के शिवाजीनगर के मॉडल कॉलोनी की है जहां बुधवार रात करीब 8 बजे एक बुजुर्ग महिला अपनी 2 पोतियों के साथ घर लौट रही थी.

https://twitter.com/ANI/status/1633986221956374528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633986221956374528%7Ctwgr%5Eb047e1e067a39bc47f42e190ab3eb6d123c11f25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fmaharashtra-pune-chain-snatching-thrashed-elderly-woman-and-10-year-old-girl-watch-video-2354170

पता पूछने के बहाने चेन स्नैच की कोशिश

इसी दौरान स्कूटी पर सवार एक शख्स बुजुर्ग महिला के पास रुकता है और कहीं का पता पूछने लगता है. जैसे ही बुजुर्ग स्कूटी सवार के करीब जाती है वैसे ही शख्स महिला के गले पर झप्पटा मारकर चेन खींचने का प्रयास करता है.

बुजुर्ग महिला इसी बीच आरोपी शख्स का हाथ पकड़ लेती है और उसे मारने लगती है. वहीं, बुजुर्ग महिला के साथ खड़ी 10 साल की बच्ची भी आरोपी पर तूट पड़ती है और हाथ में लिए बैग से मारने लगती है. वहीं, आरोपी शख्स खुद को घिरता देख मौके से फरार हो गया. सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *