Chhattisgarh

बच्चों को खेल से जोड़ कर नशे व मोबाइल की लत से दूर रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह की अनूठी पहल

21 अप्रैल 2025 को बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित चेतना अभियान के एक महत्वपूर्ण पहलू “आओ संवारें कल अपना” का शुभारंभ ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को नशे एवं मोबाइल की लत से दूर रखकर उन्हें खेलकूद, अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करना है, ताकि उनके मानसिक, शारीरिक और नैतिक विकास को मजबूती मिल सके।

इस अभियान का विधिवत शुभारंभ बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज का युवा हमारा भविष्य है, लेकिन यह भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब हम उन्हें समय रहते सही दिशा दिखाएं। नशा, अपराध और मोबाइल की लत हमारे बच्चों को गुमराह कर रही है। ऐसे समय में, खेलकूद, अनुशासन और सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर हम उन्हें सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बना सकते हैं। पुलिस केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदार नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भागीदारी भी हमारी प्राथमिकता है।”


इस अवसर पर श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने भी प्रेरक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा, “बच्चों के जीवन में तकनीक का उपयोग सीमित और विवेकपूर्ण होना चाहिए। जब बच्चे अपने खाली समय को खेल, कला या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में लगाते हैं, तब वे आत्मविश्वासी और अनुशासित बनते हैं। यह अभियान इसी सोच पर आधारित है कि बच्चों को सकारात्मक विकल्प उपलब्ध कराए जाएं, जिससे वे स्वयं नशे, अपराध और डिजिटल लत से दूर रहें।”

कार्यक्रम में रामगोपाल करियारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री शिवचरण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), डीएसपी रोशन आहुजा, श्री अभय सिंह बैस, थाना प्रभारी (तोरवा), श्री भूपेंद्र गुप्ता (रक्षित निरीक्षक) सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा ग्राम महमंद की श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती पूजा निर्मलकर सरपंच, विक्की निर्मलकर पंच, मनोज सिंह ठाकुर उप सरपंच, अमित अमित रजक पंच, माधव साहू पंच,
श्री तिलक साहू सहकारी समिति अध्यक्ष, शत्रुघ्न साहू पंचरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री उमाशंकर पांडे द्वारा किया गया ।
जीवधारणी फाउंडेशन के विकास वर्मा जी एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग इस आयोजन में रहा , उनके द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया गया
उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षक
1. दीपक निर्मलकर 2. विक्रांत निर्मलकर 3. यमन रजक 4. दीपक मरकाम 5. तेजश्री भट्टाचार्य 6. तरुणा कश्यप 7. अंकिता यादव 8. अम्बा कश्यप 9. पूनम गौतम 10. ऋतु कश्यप 11. आस्था कश्यप
जिन पर लगातार कार्यक्रम समापन तक लगभग एक माह तक खेल का आयोजन में निर्णायक और सभी खेल को सम्पन्न करने का दायित्व रहेगी ।

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राउंड, ग्राम महमंद में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवन जीने की शपथ ली।

यह अभियान भविष्य में अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, ताकि हर बच्चा सुरक्षित, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

Related Articles