Chhattisgarh

बच्चों के लिए थाना सरकंडा और फ्यूजन स्केटिंग क्लब का एक माह का संयुक्त निशुल्क स्केटिंग शिविर

बिलासपुर -बच्चों के लिए थाना सरकंडा और फ्यूजन स्केटिंग क्लब का एक माह का संयुक्त निशुल्क स्केटिंग शिविर का आज साइंस कॉलेज सरकंडा में किया गया शुभारंभ, चेतना कार्यक्रम अंतर्गत आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है स्केटिंग शिविर.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पांडेय, फ्यूशन स्केटिंग क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती सीमा पांडे, जिला स्केटिंग क्लब प्रेसिडेंट निलेश मांधेवर और स्केटिंग प्रशिक्षक शिरीन उपस्थित थे।

Related Articles