फूलों के व्यापार करने वाले व्यापारी हुए मायूस.. कहा हमारी दीवाली हुई फीकी..
जगदलपुर .. यूं तो त्योंहारों का इंतजार हर किसी को रहता है ,, चाहे बढ़े व्यापारी हो या छोटे दुकानदार अथवा फल फूल के विक्रेता सभी इस उम्मीद में रहते हैं , कि दिवाली आएगी और उनके जीवन में खुशियों की बहार लाएगी, कुछ आमदनी अतिरिक्त होगी परंतु इस वर्ष फूलों के विक्रेताओं को भारी मायूसी हुई ,फूल विक्रेताओं नें कहा कि इस वर्ष उनका धंधा मंदा रहा ,उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा फूल विक्रेताओं ने कहा कि दिनभर की बिक्री के पश्चात भी मूलधन प्राप्त न होने पर उन्हें भारी निराश हुई , कुछ फूलों की मालाएं फ्री में भी बांट दिए बाकी बचे फूलों को सड़क पर फेंक कर जाना पड़ रहा है ,
वहीं स्थानीय फूल विक्रेताओं ने कहा कि इस वर्ष बड़े पैमाने पर बाहर के विक्रेता भी यहां पहुंच गए जिसकी वजह से बहुत ज्यादा मात्रा में फूल की आवक होने के कारण भाव कम मिले जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा,,