प्लास्टिक कबाड़ी गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मी आग बुझाते हुए ,पुलिस विवेचना जारी
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) तेतरखुटी हिंगलाजिन मंदिर के पास प्लास्टिक कबाडी गोदाम में आग लगी , , गीदम रोड हिंगलाजीन मंदिर के समीप इस गोदाम में प्लास्टिक के कबाडी के समान रखे गए थे , आग लगने का कारण अभी अज्ञात है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है विवेचना जारी है आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं , फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात..