प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब,,26000करोड़ के सौगात बस्तर वासियों को दिए.

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूं ही जननेता ग्लोबल लीडर नहीं कहा जाता , इसकी बानगी जगदलपुर लालबाग मैदान में हजारों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता किसी और अन्य नेता के मुकाबले कहीं ज्यादा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को लालबाग के ऐतिहासिक मैदान पर हजारों हज़ारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी हुई है , यहाँ की कांग्रेस सरकार इतने बड़े स्टील प्लांट का लोकार्पण बस्तर में किया जा रहा है ,और सरकार का कोई नुमाइंदा एक भी मंत्री का ना होना इस बात को साफ दर्शाता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बस्तर की हितों और बस्तर के लोगों की हितों से उनका कोई वास्ता नहीं है.इन्हें तो मलाई खाना है ,परंतु इन्हें मालूम है मोदी किसी को खाने नहीं देता ..अपने भाषण में प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा भ्रष्टाचारी नेता मोदी से आंख मिलाने से डरते हैं..