Chhattisgarh

पेंशनर्स महासंघ का सांभागीय सम्मेलन दो सितंबर को धरमपुरा में आयोजित .

बीजापुर,दंतेवाड़ा ,सुकमा ,नारायणपुर ,कोंडागांव एवम कांकेर से बड़ी संख्या में पेंशनर्स होंगे सम्मिलित .

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का संभाग स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन आगामी दो सितंबर सोमवार को प्रातः दस बजे धरमपुरा (जगदलपुर ) स्थित मुरिया सदन में आयोजित किया जा रहा है । उक्त सम्मेलन में माननीय केदार कश्यप जी( वन, जल संसाधन, जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास एवम सहकारिता मंत्री) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।अध्यक्षता जगदलपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक तथा भा जा पा प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण सिंह देव करेंगे ।
सम्मेलन में माननीय महेश कश्यप सांसद बस्तर लोक सभा क्षेत्र ,माननीय विनायक गोयल जी विधायक चित्रकोट विधान सभा क्षेत्र ,श्री सी एच सुरेश जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ केरल,श्री बहादुर सिंह हाड़ा राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान एवम श्री वीरेंद्र नामदेव प्रांताध्यक्ष रायपुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
अन्य आमंत्रित अतिथियों में श्री रवीन्द्र पुरोहित राष्ट्रीय संगठन सचिव महाराष्ट्र ,श्री राजेंद्र परेता राष्ट्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश ,श्री पी आर मुरली धरण केरल एवम श्री हर प्रसाद खड़ंगा राष्ट्रीय सचिव उड़ीसा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
बस्तर संभाग के अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इस सम्मेलन से जहां एक तरफ बस्तर संभाग अंतर्गत विभिन्न जिलों में पेंशनरों की क्या समस्याएं हैं एवम सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस जमीनी हकीकत से जन प्रतिनिधि गण एवम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अवगत होंगे वहीं समय समय पर पेंशनरों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी , जैसे /चिकित्सा सुविधा तथा निः शुल्क दवाइयां आदि। क्योंकि जानकारी के अभाव में ग्रामीण अंचलों में रहने वाले पेंशनरों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता । सम्मेलन के माध्यम से पेंशनरों को और भी नई नई जानकारियां हासिल होंगी। सम्मेलन में पेंशनरों की लंबित मांगों जैसे मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) को विलोपित करने की मांग पुरजोर तरीके से को जाएगी तथा 4% महंगाई राहत केंद्र द्वारा देय तिथि से शीघ्र घोषित करने की मांग भी की जाएगी । जगदलपुर में पेंशनर के लिए भवन की मांग भी प्रमुखता से की जाएगी ।
श्री ताटी ने अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर साथियों एवम मातृ शक्ति को सम्मेलन में सम्मिलित होकरआयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी,किशोर कुमार जाधव ,दिनेश कुमार सिंघल , एस पी ठाकुर ,नागेश कापेवार , एल एस नाग,हेमंत सिंह ठाकुर ,अमृत राव कुडिकल,
सरोज साहू , जयमनी ठाकुर एवम मीता मुखर्जी शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *