पेंशनर्स करेंगे चुनाव में अब भा जा पा प्रत्याशी किरण देव को विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार

" छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पिछले पांच सालों में कमचारियों एवम पेंशनरों का महज शोषण किया है और छला है । "

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)पेंशनर्स करेंगे चुनाव में अब भा जा पा प्रत्याशी किरण देव को विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार
” छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पिछले पांच सालों में कमचारियों एवम पेंशनरों का महज शोषण किया है और छला है । ”
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष रामनारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।
श्री ताटी ने कहा है कि केंद्र द्वारा देय तिथि से राज्य सरकार महंगाई भत्ता / राहत देने में पूरी तरह से विफल रहा है जिससे कर्मचारियों एवम पेंशनरों को पिछले पांच सालों में लाखों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है ।
पेंशनर साथी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता पाने के लिए हमें मंत्रालय का घेराव तक करना पड़ा ।
अब समय आ गया है कि ऐसी निकम्मी और कर्मचारी विरोधी सरकार को हम सबक सिखाएं ।
भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ ने आंदोलन के समय” एक पेंशनर दस परिवार “का नारा बुलंद किया था । अब इस नारे को हकीकत में बदलना है ।
अतः इस चुनावी जंग में जो प्रत्याशी पेंशनरों के हित की बात करेगा हमें उसी का साथ देना है ।
चूंकि जगदलपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किरण देव ने हमारे संगठन को यह भरोसा दिलाया है कि यदि चुनाव में मेरी जीत होगी तो पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए म प्र पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) को विलोपित करने के लिए ठोस कार्यवाही करूंगा ।
निःसंदेह किरणदेव जी एक अनुभवी और सुलझे हुए नेता हैं इसलिए इस चुनाव में उन्हें समर्थन देकर विजयी बनाने का मन पेंशनरों ने बनाया है ।
जहां तक बस्तर संभाग के अन्य विधान सभा क्षेत्रों की बात है पेंशनर साथी उन्ही का साथ दें जो पेंशनरों के हित की बात करे ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव, अब्दुल सत्तार, रमापति दुबे,राजेंद्र पाण्डे, दिनेश सिंघल , के नागेश ,हेमंत सिंह ठाकुर , विनय चक्रवर्ती , एम प्रसाद राव , एल एस नाग,श्रीमती नीलम जग्गी,सरोज साहू,मीता मुखर्जी , एवम जयमनी ठाकुर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *