पेंड्रा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पेंड्रा : पुलिस ने गांजा तस्करी के दो फरार आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, पेंड्रा में गांजा के एक प्रकरण में साल 2022 में दर्ज मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे। पेंड्रा थाना प्रभारी और साईबर सेल की संयुक्त टीम ने फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुये अनूपपुर जिले के वेंकटनगर के इरफान मोहम्मद और धनगंवा के रहने वाले दीपनारायण द्विवेदी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।