Chhattisgarh

पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी की तत्परता से मिला बैग…यात्री ओम प्रकाश ने सूचना दी थी बस स्टैंड प्रभारी को बैग खो जाने की..

 

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24..ओम प्रकाश साहू उड़ीसा से जगदलपुर आज पहंचे ..सुबह जब वह बस से उतरे तो उन्हें उनका बैग नहीं मिलने पर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी कांतों पानी को सूचना दी …
और बताया कि वे अभी पंहुचे है रास्ते में उनका बैग खो गया ..
सूचना देने पर पुलिस सहायता प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए उनके मोबाइल नंबर एड्रेस नाम वगैरह जानकारी रखकर .. मिलने पर सूचना देने की बात कही .
प्रभारी ने तुरंत अपने मातहत जवानों के साथ पतासाजी की..
बैग मिलने पर उन्होंने तुरंत बैगधारक को फोन कर बस स्टैंड बुलवाया और उन्हें सही सलामत बैग सुपुर्द किया.. हमने फोन पर ओमप्रकाश से बैग में सामान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे कुछ जरूरी कागजात दवाएं कपड़े थे जो पूरी तरह सही सलामत है पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एवं स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
उन्की सराहना की..

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button