पुत्र को पिता की डांट डपट इतनी नागवार लगी कि उसने पिता की हत्या ही कर दी..

 

बस्तर inn24..पिता ने घर के कामकाज के लिये पुत्र को डाटा तो पुत्र ने किया टंगिया के पीछे भाग से वार कर पिता की हत्या आरोपी: मंगला सोडी पिता स्व० झितरू सोटी उम्र 29 वर्ष सा० कोटवारपारा ग्राम कोलेंग थाना दरभा जिला बस्तर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दि० 14.06.2023 की रात्रि करीब 08.00 बजे ग्राम कोलेंग कोटवारपारा निवासी झितसराम सोढ़ी पिता स्व० फगनूराम सोढी का अपने बेटे मंगला सोढ़ी के बीच झगड़ा विवाद हुआ था. झितरू ने अपने बेटे मंगला से कहा कि बरसात आने वाली है तुम अभी तक खपरे व पत्थर को ठीक नहीं किए हो अपने पिताजी द्वारा हमेशा छोटी छोटी बातों को लेकर ताना मारते हो कहकर गुस्से में आकर मंगला सोढ़ी ने वहीं घर की परछी में रखा टेंगिया को उठाया और आँगन में लेटे हुए पिताजी के ऊपर टेंगिया के पिछले भाग से पाँच बार वार किया जिससे उसके चेहरे, सीने, पेट व हाथ में चोट आई और शितरू की घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई। प्रार्थियां गंगी सोढी की रिपोर्ट पर अपराध क० 34 / 2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मंगला सोड़ी को घेराबंदी कर पकड़े आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने से दि० 15.06.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

महत्व पुर्ण भुमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-

1. थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा 2. सउनि बिरेन्द्र सिंह ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *