पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. बुगल दुबे ; युवा मोर्चा ने किया फल वितरण
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. बुगल दुबे – युवा मोर्चा ने किया फल वितरण..
नगर पालिका दीपका के प्रथम अध्यक्ष स्व. बुगल दुबे की पुण्यतिथि पर पूरे दीपका में भाजपाइयों सहित नगरवासियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया । इसी कड़ी में
प्रथम अध्यक्ष स्व. बुगल कुमार दुबे के पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दीपका मंडल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में फल वितरण किया गया ।
प्रतिवर्ष पालिका के प्रथम अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर दीपका में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं । इस अवसर पर समस्त दीपका वासियों ने दिपका के विकास में स्व . बुगल दुबे के योगदान को स्मरण किया एवम उनके मृदुभाषी व्यवहार एवम कुशल राजनीतिक व्यवहार कुशलता को स्मरण किया ।
फल वितरण के इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप यादव, सानिध्य सोलंकी , निलेश साहू ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह ,मंत्री सत्यम यादव , कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, शोसल मीडिया प्रभारी नवीन साहू ,संजय सोनकर,अभिषेक यादव ,हितेश अग्रवाल,रमेश कुमार , नौशाद खान, एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल दीपका के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।