कोंडागांव inn24 ( रविंद्र दास)पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा की पावन धरा से माता का आशीर्वाद लिए निकल पड़ी है ,जनता जनार्दन की मिल रही अपार जन समर्थन इस बात का सूचक है, की जनता कांग्रेस की भ्रष्ट निकम्मी माफिया सरकार से त्रस्त होकर उसे उखाड़ फेंकना चाहती है, ,छोटे-छोटे गांव में पॉच से दस हजार की संख्या में लोगों का जुटना इस बात की सूचना दे रही है कि अब जनता इस सरकार से त्रस्त है और अब इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
यह परिवर्तन यात्रा एक ऐसी हवा पैदा करेगी कि इसके तूफान बवंडर में पूरी कांग्रेस की सरकार उड़ जाएगी और फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्तासीन होगी , साथ ही 2024 में नरेन्द्र मोदी प्रचंड बहुमत से फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे..