पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक सुनील यादव 3 दिवसीय दौरे पर बालोद,नारायणपुर तथा कोंडागांव जिले के पत्रकारों से हुए रूबरू

कोंडागांव तथा नारायणपुर जिले मे पत्रकारों की बैठक में
पत्रकारों की सुरक्षा तथा संगठन की मजबूतियों पर गहन चर्चा…

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक सुनील यादव 3 दिवसीय दौरे पर बालोद,नारायणपुर तथा कोंडागांव जिले के पत्रकारों से हुए रूबरू…

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला कोंडागांव के समस्त पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक स्थानीय विश्राम गृह कोंडागांव में संगठन के संस्थापक सुनील यादव द्वारा लिया गया। उक्त बैठक में श्री यादव ने संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को एकजुट तथा एक्टिव रहकर कार्य करने के निर्देश दिए, कोंडागांव जिला मुख्यालय के स्थानीय विश्राम गृह में उपस्थित संगठन के संरक्षक बॉबी शर्मा,जिलाध्यक्ष प्रोनित दत्ता,जिला महासचिव श्याम सिंह,
जिला उपाध्यक्ष खिरेंद्र यादव,जिला कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी,जिला सचिव मिलन रॉय तथा बालोद जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई,

बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे श्री यादव ने कहा की अभी प्रदेश पदाधिकारियों की समिति को प्रदेश स्तर पर भंग कर दिया गया है। अभी प्रदेश स्तर में कोई भी पदाधिकारी नहीं है संस्था के वरिष्ठ संस्थापक द्वारा प्रदेश कार्यसमिति के बैठक पश्चात सर्वसम्मति से प्रदेश के प्रमुख दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। तब तक आप सभी जिला स्तर के पत्रकार जो पूर्व से संगठन से जुड़े हैं वह अपने आप को पूरी तरह से रिचार्ज, एक्टिव होकर पूरी एक्टिविटी से कार्य करें, आप सभी अपने अपने क्षेत्र के पत्रकार साथियों के एकजुटता तथा पत्रकार हित का कार्य करें।

3 जिलों के दौरे में 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सुनील यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में संगठन की भूमिका को लेकर काफी दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन अब
यह नहीं होना चाहिए और न ही होगा, संस्था के संस्थापकों
में से कुछ संस्थापकों ने इसके लिए पूरे प्रदेश को एक्टिव करने अपनी ओर से पत्रकार संवर्धन हेतु विशेष रूप से बीड़ा उठाया है। हमें अपनी सुरक्षा को लेकर अपने संगठन को मजबूत बनाना बहुत आवश्यक है जिसे लेकर आप सभी कार्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *