Chhattisgarh

” पत्रकारों ने पुलिस को दी शिकस्त “

आई जी ,एसपी के चौकों छक्कों पर भारी पड़े पत्रकारों के हौसले, नौ विकेट से पुलिस को दी शिकस्त

जगदलपुर ।(रविन्द्र दास ) बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित गांधी मैदान में पुलिस प्रशासन द्वारा और जिला के पत्रकारों के मध्य समन्यव स्थापित करने के उद्देश्य से सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां टॉस जीतकर पुलिस प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए ,जिसमें आईजी सुंदरराज पी और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जमकर चौके छक्के लगाए। पत्रकारों को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिला पत्रकारों की टीम के अशोक नायडू ,कार्तिक पाल और सुनील कश्यप की शानदार तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मात्र 1 विकेट के नुकसान में सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई इस पहल पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारों के मध्य समन्यव स्थापित करने के उद्देश्य किया गया यह आयोजन बेहद शानदार रहा।

 

जहां पुलिस और पत्रकारों दोनों की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने आगे कहा कि शासन से संवाद, समन्वय और सामंजस्य स्थापित करने NMDC,जिला प्रशासन,और CRPF के साथ भी इस तरह के मैच का आयोजन किया जाना चाहिए।

 

वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पुलिस स्पोर्ट्स मीट के तहत पत्रकारों और पुलिस के बीच समन्वय और सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था।जहां दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पत्रकारों की टीम में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीता। आईजी सुंदरराज पी ने पत्रकारों को जीत की शुभकामनाएं प्रेषित किया ,

 

और इस दौरान बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., बस्तर कलेक्टर हरीश एस. और बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के करकमलों से विजेता एवं उप-विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles