पत्नी से शासकीय कर्मचारी ने की अश्लील बातें, पति ने की पिटाई, कलेक्टर ने किया निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO…

नारायणपुर : जिला कलेक्टोरेट में शासकीय कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइटल हो रहा है. इस घटना के वीडियो को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि शासकीय कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस जॉब के लिए अप्लाई की एक महिला से जॉब को लेकर अश्लील बातें कर रहा था. जिसकी जानकरी लगने के बाद महिला का पति उस कर्मचारी से बातचीत करने गया और इस दौरान युवक ने उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शासकीय कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

मारपीट करने वाला युवक सुक्कु सलाम ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी कलेक्ट्रेट ऑफिस में जॉब के लिए फॉर्म भरी थी. वहां के एक कर्मचारी ने मेरी पत्नी को जॉब लगवा दूंगा बोलकर मोबाइल पर sms और व्हाट्सप्प के जरिये अश्लील बातें कर रहा था. जिसकी जानकारी मेरी पत्नी रो-रोकर मुझे दी. जिसके बाद मैं उस कर्मचारी से मिलने गया तो उसने मुझे डराने की कोशिश की. इस दौरान उससे हाथापाई हुई. इसके साथ ही युवक ने कहा कि इस घटना के वीडियो को बीजेपी के कुछ लोग अलग तरीके से दिखा रहे हैं. इसकी मई घोर निंदा करता हूं. आज मेरे साथ ये घटना घटा है कल आपके साथ हो सकता है. मैंने जो किया शायद आप भी वही करते. बता दें कि सुक्कु सलाम nsui जिला उपाध्यक्ष भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *