पत्नि की हरकतों से परेशान पति ने किया पत्नी की हत्या,

 

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश तथा अति०पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं सी. एस. पी. विकास कुमार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोहण्डीगुडा ईश्वर द्विवेदी के द्वारा लगातार बच्चे एवं महिला सम्बंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही करने मार्ग निर्देशन पर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ ।प्रार्थी गागरू के द्वारा दिनाँक 14.11.23 को चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा आकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी श्रीमती सुकबती बघेल पति पंडरू बघेल दिनाँक 11.11.2023 को घर से बिना बताये कही चली गई थी पता तलास के दौरान श्रीमती सुकबती बघेल मृत अवस्था में सुधापाल जंगल झाडी में मिली मृतिका के शव को देकर पहचान किये रिपोर्ट पर चौकी घोटिया में मर्ग क0 60/23 धारा 174 जा०फौ० कायम कर जाच में लिया गया जाँच के दौरान मृतिका के पति पंडरू बघेल निवासी तिरथा पटेल पारा के उपर हत्या करने का संका होने पर उक्त संदेही का पता तलास किया गया दिनाँक 21.11.23 को चौकी घोटिया के पुलिस द्वारा लगातार दविस दिये जाने व छापे मारी की कार्यवाही से आरोपी भयमित होकर बोधघाट थाना में आत्म सर्मपण किया। सुचना मिलने पर चौकी घोटिया से प्रधान आर0 311 ढोलु बघेल आर० क० 338 लिटीराम मौर्य के द्वारा चौकी घोटिया लाया गया पुछ ताछ करने पर आरोपी द्वारा लोहे के छिनी से हत्या करना कबुल किया आरोपी के विरुद अपराध क० 103 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को दिनॉक 22.11.23 को गिरी० कर माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया ।

 

पत्नि की हरकतों से परेशान पति ने किया पत्नी की हत्या,

 

Also Read:- SBI Jobs 2023: एसबीआई में निकली है कई पदों पर भर्ती, आप भी कर सकते है आवेदन

Also Read:- Motorola X30 Pro 5G: DSLR के पसीने छुड़ा देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन इसकी,कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’ जाने डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button