Chhattisgarh

निहारिका में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत 

सतपाल सिंह

निहारिका में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत ..

कोरबा – शहर के घंटाघर-निहारिका मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को ठोकर मारी। घटना में एक बाइक के चालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 10 बजे गरिमा मेडिकल के सामने हुई, जहां मारुति ब्रेजा कार के चालक ने सामने चल रहे दो बाइक को ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। सूचना पर सिविल लाइन थाना से पेट्रोलिंग टीम पहुंची। दोनों बाइक चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक चालक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था,आज सुबह उसकी भी मौत की खबर मिल रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला जिसकी पातासाजी की जा रही है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=3ccBMYFIk3DFo2D6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *