जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास). बस्तर में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और इस दौरान नेताओं के इर्द-गिर्द कार्यकर्ताओं का सैलाब होना लाज़मी है ,,
इस दौरान कई ऐसे नए चेहरे भी नेताओं के पोस्टरों के अगल-बगल दिखने लगते हैं
जो कभी पार्टी में ही नहीं थे,.
खैर यह तो दुनिया की दस्तूर है ..
इस बीच हमें एक ऐसा प्रचारक दिखा जो स्वयं अकेले ही हाट बाजारों गांव में लाउडस्पीकर में बिना किसी लाग लपेट के प्रचार करता हुआ दिखा..जब मैंने उनसे चर्चा की आप अकेले ही प्रचार कर रहे हैं तो उन्होंने बड़े ही निराले अनोखे अंदाज में कहा कि मैं ऐसा ही हूं ..मैंने विधानसभा में भी अकेले ही गांव-गांव घूम-घूम कर प्रचार किया ,मुझे किसी पद पैसे प्रतिष्ठा की लालच नहीं है , ईश्वर ने मुझे सब कुछ दिया ,मेरी यही इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस देश के प्रधानमंत्री सदा बने रहे..