निर्दलीय प्रत्याशी विक्की आहूजा को मिल रहा युवाओं तथा बुजुर्गों का सहयोग

बिलासपुर -: बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी बिलासपुर की जनता का भला और शहर का विकास करने के लिए कई तरह से कार्य योजना बनाए है। उन मुद्दों कार्य योजनाओं पर अब जनता को ही मुहर लगाना है । यदि बिलासपुर की जनता चाहेगी तो ही किसी भी प्रत्याशी के मुद्दों को रूपरेखा मिल पाएगी।

बिलासपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विजय आहूजा आम जनमानस में अपनी गहरी पैठ बनाने लगातार जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। माइक छाप में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय आहूजा(विक्की) ने गांधी चौक दयालबंद, टिकरापारा तोरवा अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैं जिस गली, जिस मोहल्ले में पहुंच रहा हूं। मुझे जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। क्योंकि बिलासपुर की सारी जनता मुझे भलीभांति जानती है, मैं इस शहर के लिए कोई पुराना व्यक्ति नही हूं। मेरा बिलासपुर से पुराना नाता है और सभी लोगो का समर्थन से  यह स्पष्ट हो रहा है कि वाकई में इस बार जनता में परिवर्तन की लहर है। मेरी आमजनता से यही गुजारिश है कि मुझे बिलासपुर के समग्र विकास के लिए एक अवसर अवश्य प्रदान करे।

 

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *