AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
नहर में तैरती मिली गायत्री बस के ड्राइवर की लाश दर्री पुलिस कर रही मामले की जांच
भागवत दीवान
कोरबा -दर्री थाना अंतर्गत प्रगति नगर के नहर में तैरती हुई एक लाश लोगों को दिखा जिसकी सूचना दर्री पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति का नाम बाबू भाई निवासी केरल का बताई जा रही है जो वर्तमान में बिलासपुर में रहता था और गायत्री बस में ड्राइवरी का काम करता था आसपास के लोगों ने बताया कि बाबू भाई को नहर किनारे घूमते हुए देखा था। जिसकी लाश अचानक नहर में तैरते हुए देखा गया सूचना पर दर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया पूरे मामले का विवेचना कर रही है।