Chhattisgarh

नशे के विरुद्ध पुलिस का सख्त एक्शन, शहर के चौदह दुकानों से बड़ी मात्रा मे नशे का सामान जब्त..

 

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों एवं नशा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि शहर के कुछ दुकानदारों द्वारा नशा में उपयोग होने वाले तथा नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों की भंडारण तथा बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर, कोतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टैंड के पान ठेलों गोपाल नाग पिता पीलू राम, मदनी पति मोह. चिदराधी, दवेश पिता धर्मेंद्, संतोष कुंवर पिता राम कुंवर तथा शिमाचल मोल पिता उदयनाथ मोल के दुकान के साथ शहर के अन्य दुकानदारों के विरुद्ध छापामारकर कार्यवाही करते हुए युवाओं द्वारा गांजा पीने में उपयोग होने वाले अलग अलग तरह के पेपर रोल, प्रतिबंधित सिगरेट, प्रतिबंधित अन्य नशीली चीजों को दुकानदारों के कब्जे से बरामद किया गया जिनमें (1) thrice Bongchie 60 पैकेट किमती 360000/- रु., (2) Perfect Roll Bongchie 13 पैकेट किमती 10,725 /- रु. (3) Scheme Bongchie 21 पैकेट किमती 15730/- रु., (4) Brust Pop & Puff Bengchie 13 पैकेट किमती 6,500/- रु. (5) Strabery Perfect Roll Bongchie 08 पैकेट किमती 4,000/- रु. (6) Gogo wed 05 पैकेट किमती 2000/- रु., (7) Perpul Bongchie 03 पैकेट किमती 1500 रु., (8) Black सिगरेट 62 पैकेट किमती 6200 रु., (9) Gundam Garam sigrett 14 पैकेट किमती 1400 रु., (10) Power Vijay Vatti मुनक्का 18 पैकेट किमती 1800 रु. कुल जप्त नशेली वस्तु कीमति 4,09,875/- रु. को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपील* बस्तर पुलिस आप सभी से आग्रह करती है की ऐसी कोई भी वस्तु को बिना सोचे समझे ना बिक्री करें जिससे नशा कराने वालों तथा नशा करने वालों को प्रोत्साहन मिले, आइए हम सब मिलकर नशा के विरुद्ध एक प्रभावी लड़ाई लड़ें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *