
जिले से दर्दनाक सडक हादसे की खबर सामने आई है कल दिनांक 15/6/2023 को तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार युवकों को चपेट मे ले लिया इस दर्दनाक हादसे मे 3 लोगो की घटनास्थल पर मौत हों गई तीनो मृतक NH-43 मे मनेन्द्रगढ़ से शहडोल मार्ग पर जा रहे थे| घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई है यह मामला सिटी कोतवाली छेत्र का है जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ शहडोल मार्ग के सिद्धबाबा घाट पर बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को ठोंकर मार दी घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को तत्काल समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | जहाँ डॉक्टरों ने तीनो युवकों को मृत घोषित कर दिया सभी मृतको के शवो को पोस्टमार्डम कराने के लिए मुक्ति धाम स्थित चीर फार घर मे भेज दिया गया था तीनो मृतक मध्य प्रदेश के कोतमा और उमरिया जिले के रहने वाले है बाकि की जानकारी जुटाने मे पुलिस लगी है