नदी में पैर लटकाए बैठा था शख्स, तभी निकल आया मगरमच्छ और फिर..

मगरमच्छ को ‘पानी का शैतान’ यूं ही नहीं कहा जाता है. ये पल भर में अपने शिकार को चीर-फाड़ कर एक कर देते हैं. यही वजह है कि, जंगल के खूंखार जानवर भी इसके सामने आने से कतराते हैं. यूं तो मगरमच्छ को देखकर जानवर तो क्या इंसानों की भी घी-घी बंध जाती है. इंटरनेट पर इस खूंखार शिकारी के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कई बार शिकार का अंदाज दिल दहला देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स नाव में पैर लटकाकर मगरमच्छ को किसी पालतू जानवर की तरह हाथ से खाना खिलाता नजर आ रहा है, इसके बाद वीडियो में आगे जो हुआ, वो आप खुद ही देख लीजिए.
Sir that is not a dog ?? pic.twitter.com/s5SSHZOWCi
— HoodFamousTV (@HoodFamousTV_) August 1, 2022
महज 15 सेकंड के इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा. इस खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर खूंखार शिकारी के साथ दोस्ती करने की गलती कर रहा है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, शख्स नाव से अपने दोनों पैरों को लटकाकर मांस के टुकड़े को देखकर मगरमच्छ को ललचा रहा है. वीडियो में आगे शख्स मगरमच्छ के दोनों हाथों को पकड़कर अपने पैर पर रख लेता है और किसी पालतू जानवर की तरह उसको हाथ से खाना खिलाने लगता है. मांस का टुकड़ा झपटते ही मगरमच्छ वापस पानी में लौट जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सर वह कुत्ता नहीं है.’ इस वीडियो को अब तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 101.7K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे फ्लोरिडा का मामला बताया, तो कुछ इस वीडियो पर हैरानी जताई.