Chhattisgarh
नक्सलियों ने फिर किया एक ग्रामीण की हत्या
लोकेशन -नारायणपुर
कानसाय नेताम की रिपोर्ट
**नक्सलियों ने फिर किया एक ग्रामीण की हत्या ** नक्सलियों ने लोक सभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले बड़ी घटना को दिया अंजाम । ग्राम पंचायत दंडवान के उप सरपंच पंचम दास मानिकपुरी उम्र 33 वर्ष की नक्सलियों ने की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दिया नारायणपुर के ग्राम दंडवान में रात करीबन 10 से 11:00बजे के बीच नक्सलियों ने ग्राम पंचायत दंडवान के उप सरपंच पंचम दास मानिकपुरी को घर से उठा कर निकले और घर से कुछ मीटर की दूरी पर ही हत्या कर दी बताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या 25 से 30 थी ,
नारायणपुर जिले में नक्सली घटना लगातार बड़ रहे हैं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी