नई सरकार में मनोज, उदय, मुन्ना, सुरेंद्र बने अतिरिक्त लोक अभियोजक…
नए अभियोजकों से न्याय दान शीघ्रता की उम्मीद... अधिवक्ता चितरंजय पटेल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
छत्तीसगढ़ विधि विधाई विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार सक्ती जिला न्यायालय में शासकीय लोक अभियोजकों की नियुक्ति आदेश जारी की गई है जिसके अनुसार मनोज सिसोदिया, उदय वर्मा, मुन्ना पटेल सुरेंद्र शर्मा को अतिरिक्त लोक अभियोजक की पृथक पृथक दायित्व निर्वहन हेतु नियुक्ति आदेश जारी होने की जानकारी मिलने पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नव नियुक्त अभियोजकों को पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया । इन पलों में अधिवक्ता संघ सक्ती के सदस्यों के साथ उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल,रंजन सिंहा, रामनरेश यादव आदि जनप्रतिनिधियों ने भी सभी नव नियुक्त अभियोजकों को बधाई दिया। आज नव नियुक्त अभियोजकों को बधाई देते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उम्मीद जाहिर किया कि इन सबके पदभार ग्रहण करने बाद न्यायदान की प्रक्रिया में गति आएगी ।