नई उड़ान के बच्चों के साथ सक्षम ने मनाया पहला स्थापना दिवस, सनातन धर्म, संस्कृति और परंपरा के बारे में बच्चों को दी जानकारी..अविनाश सिंह गौतम, अध्यक्ष सक्षम

जगदलपुर inn24 सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने गुरूवार को अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान बस्तर हाईस्कूल में चल रहे बस्तर माटी सांस्कृतिक संस्था के समर कैंप के बच्चों के साथ पूरा दिन बिताया। यहां बस्तर की आराध्य माईं दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ ही बच्चों को प्रसाद वितरण करने के साथ ही स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद बच्चों को सनातन संस्कृति और परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए जागरूक किया।

नई उड़ान कैम्प मे बच्चों को सनातन परंपरा के अनुसार प्रात: स्मरण, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, भोजन पूर्व प्रार्थना, सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले की जाने वाली प्रार्थना-मंत्रों के बारे में बच्चों को सिखाया जाता है। इसके साथ ही पूजन विधि के साथ ही हर रोज सुबह उठकर माता-पिता को प्रणाम करने के प्रति भी बच्चों को प्रेरित किया गया। बच्चों ने भी इस दौरान नित्य ही अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उन्हें प्रणाम करने के साथ ही बताई गई सारी जानकारी को जीवन में अमल करने का संकल्प लिया।

सक्षम अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि सक्षम के स्थापना दिवस पर देश के भविस्य नौनिहालों के साथ दिवस की खुशियां बांटने का मौका मिला। बस्तर माटी के धीरज कश्यप के सहयोग से यहां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सक्षम की स्थापना धर्मांतरण, गौ तस्करी रोकने, लव जिहाद पर पाबंदी लगाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्यों को लेकर की गई है। सक्षम जिलाध्यक्ष साकेत दुबे व जिला मंत्री अवधेश ठाकुर ने बताया कि सक्षम का द्वितीय स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। वर्तमान में सक्षम का विस्तार जिले के हर एक ग्राम तक करने के साथ ही सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *