द साबरमती रिपोर्ट मूवी गोधरा कांड की सच्चाई… सांसद कमलेश जांगड़े
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : द साबरमती रिपोर्ट मूवी दर्शन के आयोजक एवं सांसद कमलेश जांगड़े ने लोगों को उनके आग्रह पर मूवी देखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस मूवी को टैक्स फ्री किया है आप सभी इस मूवी को देखकर प्रत्यक्ष महसूस करें कि गोधरा कांड की सच्चाई क्या है ?इस मूवी के माध्यम से आम जनों को गोधरा की सच्चाई को पहुंचाने का प्रयास है ताकि लोग इस कुत्सित षडयंत्र से वाकिफ हो सकें ।
गोधरा कांड याने साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड की सच को बयां करती दिल को छू लेने वाली मूवी द साबरमती रिपोर्ट में कैमरामैन पत्रकार समर ने आंखों देखी सच्चाई और दर्दनाक घटना से रुबरु कराते तत्कालीन कारसेवकों की साजिशी हत्याकांड का पर्दाफाश किया है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने द साबरमती रिपोर्ट मूवी देखने बाद कहा कि लोकतंत्र चौथे स्तंभ को आम जन के प्रति अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करना चाहिए।
इन पलों में उपस्थित जिलाध्यक्ष के के चंद्रा ने मूवी को गोधरा हत्याकांड के सच्चाई को उजागर करती मूवी बताते हुए समाज के हर तबके को देखने का आग्रह किया।
आज इन पलों में मीडिया से योम लहरे, उदय मधुकर, धनंजय नामदेव, रंजन सिंहा, दीपक ठाकुर, धनंजय नामदेव आदि के साथ सक्ती जिले के सभी मंडलों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व लोग सांसद के आग्रह पर मूवी देखने सक्ती मेट्रो सिनेमा में पहुंचे थे जो भारत माता की जय व जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे।