दो बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत,गंभीर रूप से घायल लड़की अस्पताल दाखिल

बांकीमोंगरा से राजू सैनी की खबर

बांकी मोंगरा के सनशाइन स्कूल के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तुरंत की घटना बताई जा रही है

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित सनशाइन स्कूल के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तुरंत की घटना बताई जा रही है जिसमें लड़की कुमारी खुशबू उम्र 17 वर्ष जिसे गंभीर चोटे आई है जिसे स्थानीय एसईसीएल अस्पताल बाकी मोगरा में उपचार कराया जा रहा है उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उसे अन्य किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी है आपको बता दें कि बाकी मोगरा मुख्य रोड में स्थित सनशाइन स्कूल के सामने मुख्य मार्ग से एक स्कूटी गाड़ी आ रही थी जो काफी धीरे इस्थिती में थी स्कूटी गाड़ी किसकी थी यह तो जानकारी नहीं मिली पर सामने से आ रही थी और सामने से होंडा शाइन गाड़ी संख्या CG12BH 4207 काफी स्पीड में आ रहा था जिसे अभय सागर उम्र 17वर्ष नामक व्यक्ति चला रहा था इसी बाइक पर कुमारी खुशबू बैठी हुई थी जो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर घसीटते हुए गिर गई जिसमें गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए और सबसे ज्यादा छोटे कुमारी खुशबू को आई है फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है जांच के बाद ही सही बातें सामने आएगी।(बांकी मोंगरा राजू सैनी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *