मनेंद्रगढ़:– जिला एमसीबी के नगर पंचायत नई लेदरी मे नवगठित टीम दिशा जागरुकता मंच के द्वारा सदभावना स्टेडियम में वार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 13-09-23 दिन बुधवार समय 4:00 बजे को नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष सरोज यादव,व उपाध्यक्ष इंद्र पटेल, गुलाब यादव, अशोक पेंटर,रमेश पंत मकसूद आलम संतोष यादव संजू जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जहां पर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया और सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया इसी के साथ मैच का शुभारंभ वार्ड नंबर 8 व वार्ड नंबर 11 के बीच मैच खेला गया 8 नंबर वार्ड ने 04 गोल से वार्ड नंबर 11 से जीत कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है इसी के साथ दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 04 व वार्ड क्रमांक 14 के बीच खेला गया जहां पर वार्ड क्रमांक 4 ने 14 नंबर वार्ड को 05 गोलों से हराकर क्वार्टर फाइनल में आपनी जगह बना ली है जहां पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन व खेल भावना से खेल खेला गया मुख्य रेफरी अल्ताफ व लाइनमैन दीपराज व रवि थे एवं दिशा जागरुकता मंच के सभी सदस्य उपस्थित थे विकास दीवान, गुलाम घोष,रामदेव केवट,परितोष सिंघ,निशांत,कुंदन वैष्णव, गजेंद्र प्रजापति,तौसीफ रजा,विकास दास, हर्ष दास दिनेश,टाएबू,रवि,रोहित सिंह, यूनुस लाल, आरिफ अंसारी, बिट्टू यादव, आशु द्विवेदी, मोनू महोबिया, शुभम चौहान, गांधी दास, फारूक खान