तेज प्रताप सिंह को मिल रहा वार्ड वासियों का व्यापक समर्थन,वार्ड की दशा सुधारने है संकल्पित

तेज प्रताप सिंह को मिल रहा वार्ड वासियों का व्यापक समर्थन,वार्ड की दशा सुधारने है संकल्पित…
कोरबा – जिले के बांकी मोगरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह अपने वार्ड क्रमांक 25 बरपाली क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पेशे ने ठेकदार और कोल व्यवसायी तेज प्रताप अपने गृह स्थान से चुनाव लड़ रहे हैं, दशकों से अपने वार्ड में विकास की उपेक्षा का दंश झेल रहे वार्ड वासियों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ताकि अपने वार्ड की समस्याओं का वे समाधान कर सके। उनके समाजसेवी भाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट देखते चुनावी मैदान में उतारा है। श्री सिंह की तेजतर्रार और दमदार छवि से सभी क्षेत्रवासी भी परिचित है। काम के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के वे माद्दा रखते हैं जो उनके लिए इस चुनाव में काफी फायदेमंद नजर आ रहा है। जीत का ग्राफ देखें तो हमारे ग्राउंड जीरो सर्वे में वे अभी अपने वार्ड में सबसे आगे चल रहे हैं।
