
तिहाड़ जेल में खूनी गैंगवार, लॉरेंस बिश्नोई के साथी प्रिंस तेवतिया की हत्या
भारत के सबसे सुरक्षित जेल कहे जाने वाले दिल्ली के तिहाड़ से एक बड़ी खबर आ रही है. तिहाड़ जेल में दो गैंग की आपस में भिड़ंत होने के दौरान एक कैदी की मौत हो गई, जिस कैदी की मौत हुई है उसका नाम प्रिंस तेवतिया है जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 30 साल का प्रिंस तेवतिया केंद्रीय जेल कारागार 3 में बंद था. जेल के एक अधिकारी ने कहा कि आज शाम 5:30 बजे कैदी प्रिंस तेवतिया का एक अन्य कैदी अत्तातुर रहमान से विवाद हो गया जो एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह से नाता रखता है.
जेल अधिकारी ने आगे कहा कि प्रिंस तेवतिया ने दूसरे कैदी पर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज से हथियार बनाकर हमला किया और दोनों गिरोहों के सदस्य लड़ाई में शामिल हो गए. इस खूनी लड़ाई में 4 कैदी घायल हो गए. उन्होंने कहा कि उनमें से 3 की हालत नॉर्मल बताई जा रही है, जबकि प्रिंस तेवतिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तिहाड़ के जेल नम्बर 3 में दोनों गिरोह के बीच भयानक गैंगवॉर हुई, जहां सबसे पहले कैदी प्रिंस तेवतिया ने कैदी अत्तातुर रहमान को जेल में दौड़ाकर हमला किया. इसके जवाबी हमले में अत्तातुर ने प्रिंस तेवतिया पर तेजधार हथियार से हमला किया. हमले के बाद प्रिंस तेवतिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं दोनों तरफ से हुई गैंगवॉर में कैदी अत्तातुर, विनय और बॉबी का इलाज चल रहा है. करीब 5 बजकर 34 मिनट पर हमले की जानकारी जेल प्रशासन को मिली थी.