तालिबानी स्टाइल में हथियारों और थार के साथ VIDEO बनाने में नपे युवा, 25 हजार से ज्यादा का चालान, आप भी देखें

तालिबानी स्टाइल में हथियारों और थार के साथ VIDEO
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक युवाओं में बढ़ता जा रहा है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि रील बनाने के चक्कर में लोग कानून का पालन नहीं करते और सरेआम नियमों को तोड़ते हैं। ऐसा करने पर कई बार दूसरों की जान को भी खतरा होता है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां तालिबानी स्टाइल में कुछ युवाओं का हथियारों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
नोएडा तालिबानी स्टाइल में हथियारों के साथ स्टंट का वीडियो वायरल,
एक दर्जन युवक थार कार से सड़क पर पर स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं,
लगातार पुलिस कर रही है स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई उसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं, pic.twitter.com/FgyNp8EYbq
— Rahul Thakur (@Rindiatv) April 28, 2023
इस वीडियो में करीब एक दर्जन युवा थार कार से सड़क पर स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं। युवकों के हाथ में हथियार हैं और वह हुड़दंग मचाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि ये हथियार असली हैं या नकली, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिली है। पुलिस के लगातार मना करने के बावजूद लोग इस तरह की रील्स बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं, क्योंकि इससे खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरा पहुंचता है।
तालिबानी स्टाइल में हथियारों और थार के साथ VIDEO बनाने में नपे युवा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने इस गाड़ी का 25,500 रुपए का ई-चालान किया है। गाड़ी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी। ये जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस की मीडिया सेल ने दी है।