AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

तत्कालीन उप पंजीयक सक्ती तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ती : तत्कालीन उप पंजीयक सक्ती श्री प्रतीक खेमुका (वर्तमान में उप पंजीयक बिलासपुर) द्वारा सक्ती में अपनी पदस्थापना के दौरान ग्राम कंचनपुर तहसील सक्ती जिला सक्ती स्थित भूमि खसरा नम्बर 14/3 रकबा 0.12 एकड़ आदिवासी विक्रेता जानकी बाई पति गणेशराम, कुमारी ममता बाई पिता गणेशराम, कुमारी पदमनी पिता गणेशराम, सोनू उर्फ हिमांशु गोड़ पिता गणेश राम सभी जाति गोड़ निवासी ग्राम बोरदा पोस्ट जाजंग तहसील सक्ती जिला सक्ती से गैर आदिवासी क्रेता श्रीमती मुस्कान बंसल पति आयुष बंसल, निवासी झूलकदम टेमर रोड़, बंसल भवन सक्ती जिला सक्ती के पक्ष में कलेक्टर के अनुमति के बिना दस्तावेज दिनांक 25/07/2024 को विक्रय पत्र का निष्पादन कर दिया गया है, जो कि छ०ग० भू-राजस्व संहिता की धारा 165 (6) का स्पष्ट उलंघन है तथा श्री खेमुका का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत है।

अतः श्री प्रतीक खेमुका तत्कालीन उप पंजीयक सक्ती (वर्तमान में उप पंजीयक बिलासपुर) को उनके उक्त कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री खेमुका का मुख्यालय जिला पंजीयक कार्यालय बिलासपुर नियत किया जाता है। श्री खेमुका को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *