तखतपुर तहसील के कुछ गांवो में लगातार विद्युत कटौती का कोई लिमिट नहीं 24 घंटे में केवल 2 घंटे ही मिल पा रही लाईन
बिलासपुर- तखतपुर तहसील ग्राम पकरिया, चोरमा, खुड़ियाडीह, टिहुलाडीह, पड़रिया, कठमुण्डा तहसील तखतपुर के सभी ग्रामीण का पावर ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत पकरिया में स्थापित सब स्टेशन से लगा हुआ है। उक्त ट्रांसफार्मर 3.15 का है। जिसमें सभी ग्रामवासी को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसकी अनेक बार विभाग में इस संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया है, किन्तु आज तक गांववासियों की समस्या का कोई निदान नही हो सका। जैसा की ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में लगातार विद्युत आपूर्ति नहीं होती। ग्राम में कटौती का कोई लिमिट नहीं है। कई-कई दिन 24 घंटे में केवल 2 घंटे लाईन ही मिल पाती है। शिकायत पर विद्युत कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा देख रहे है, कुछ व्यवस्था करते है, आदि बोलकर ग्रामीणों का वापस कर देते है। शिकायत आवेदन पत्र का पावती देने वाला कोई कर्मचारी/अधिकारी तैयार नहीं रहता है।
ऐसी स्थिति गर्मी के प्रारंभ से शुरू हो चुकी है तो आने वाली भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल तथा मवेशियों आदि के लिये पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ग्रामवासियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर मांग की है कि पकरिया स्थित पावर ट्रांसफार्मर का लोड तत्काल बढ़ाया जावे जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त विद्युत प्राप्त हो सके। अन्यथा ग्रामीण वर्तमान में होने वाली लोकसभा निर्वाचन को बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।