Chhattisgarh

डॉ. दिनेश श्रीवास ने बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया

डॉ. दिनेश श्रीवास ने बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया..

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसमा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर ग्राम पंचायत कुरूड़ीह में आयोजित हो रहा है 6 से 12 जनवरी तक चलने वाले शिविर के चतुर्थ दिवस दिनांक 9/1/25 के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश श्रीवास, प्रभारी पत्रकारिता विभाग शा. इं. वि पी. जी. महाविद्यालय कोरबा थे बौद्धिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ एनएसएस के प्रति पुरुष के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। प्रमुख वक्ता डॉ. दिनेश श्रीवास ने बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर बहुत ही सुंदर ढंग से व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि बालिका शिक्षा पर बहुत पहले से जोर दिया गया लेकिन अभी भी लक्ष्य पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो पाया है। वर्तमान समय में बालिका शिक्षा इतना आवश्यक क्यों है इस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर जागरूकता के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है, वर्तमान समय पर साइबर क्राइम में 18 से 30 वर्ष की आयु के युवा सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं इनको सावधान रहने की जरूरत है साथ ही बालिका स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना इस उम्र के अन्य प्रकार से होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण कई प्रकार की समस्या आती है इसके लिए अपने माता-पिता एवं गुरु से इस पर बात कर एवं चर्चा करने की सलाह दिया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अवगत कराया गया इसके पश्चात श्रीमती पूजा पाठक, श्रीमती अनीता राठौर बालिका शिक्षा पर बहुत ही सुंदर मधु स्वर में भावपूर्ण गाना गया गया श्रीमती दिव्या बंजारे मैडम श्रीमती सावित्री डडसेना मैडम, श्री रमेश चंद्र सर द्वारा इस विषय पर व्याख्यान दिया गया ,रमेश चंद्र सर द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर प्रकाश ,तुलसी एवं भारती का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *