Chhattisgarh

डी एम के आदेश की अवहेलना डी.जे. संचालक पर पड़ी भारी पुलिस ने की कार्यवाही.

  • Oplus_0
जगदलपुर . inn24 (रविंद्र दास).पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर में डी0जे0 संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में दिनांक 05.09.202422 को दुर्गा चैक, बालाजी वार्ड में स्पीकर लगाकर अत्यधिक तेज ध्वनि में फिल्मी गाना रहे है कि सूचना प्राप्त हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, सूचना तस्दीक हेतु मौके पर टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर, प्राप्त सूचना अनुसार दुर्गा चैक एवं बालाजी वार्ड में साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम-चरण सिंग गोयल एवं अमन देवांगन निवासी जगदलपुर का रहने वाले बताये। जिनके द्वारा देर रात्रि स्पीकर लगाकर तेज ध्वनि में गाना बजाने से शहरवासियो एवं आपपास के लोगो को ध्वनि प्रदुषण होकर असुविधा हो रही थी। अनावेदक का कृत्य धारा कोलाहल अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से डी0जे0 संचालक से (साउण्ड सिस्टम) सहित 02 वाहन एवं 12 नग बेस, 06 नग टाप्स को जप्त कर, अनावेदको के खिलाफ धारा 3,5,15 छ0ग0 कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर किया गया है।

बता दें कल ही शांति समिति की बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रात 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्र डी जे पर पाबंदी लगाई गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *