कोरबा – राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट परीक्षा) में डीएवी के होनहार छात्र हिमांशु अग्रवाल 660 अंक, आयुष गुप्ता 625अंक, अर्पित गुप्ता 525 अंक एवम आशीष जांगड़े ने 438 अंक के साथ नीट परीक्षा में सफल होकर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।
आयुष के पिता श्री तपन कुमार गुप्ता एवं माता श्रीमती शानू गुप्ता तथा हिमांशु के पिता श्री मुकेश अग्रवाल एवं माता श्रीमती उमा देवी अग्रवाल हैं अर्पित गुप्ता के पिता श्री जयप्रकाश और माता रूबी गुप्ता है, विद्यालय के आशीष जांगड़े ने 438 अंक अर्जित किए हैं इनके पिता श्री चंद्र कुमार जांगड़े एवं माता श्रीमती कांति जांगड़े हैं । इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार काफी उत्साहित एवं गर्वित है इन बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य चंद्र मोहन पांडे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।