Chhattisgarhछत्तीसगढ

जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित…

आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले... अरुण सोम एसडीएम

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार और जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा/सक्ती के मार्गदर्शन में आज बुधवार १९ फरवरी को बुधवारी बाजार शक्ति में जिला आयुष मेला एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच व औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ४८० लोगों ने चिकित्सा जांच उपरांत नि:शुल्क दवा प्राप्त किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता के साथ विभिन्न रोगों का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से नि:शुल्क जांच की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुराने एवं असाध्य रोगों की चिकित्सा जिले के सभी अनुभवी शासकीय आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा किया गया जिसमें सभी प्रकार के पुराने वात रोग, आमवात, संधिवात, सायटिका, जोडों का दर्द, श्वास रोग, दमा रोग, पुरानी खांसी, जुकाम, सिरदर्द, एक्जीमा, चर्म रोग, मधुमेह, उच्च रक्त चाप,पेट का दर्द आदि सभी प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार कर दवाएं दी गई ।

मुख्य अतिथि अरुण सोम एसडीएम_शक्ति ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ताकि सभी स्वस्थ रहें तो वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी_शक्ति कृपाल सिंह कंवर ने कहा कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में आयुष यूनिट संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है।

विशिष्ट अतिथि एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आयुर्वेद देश की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसको लेकर नवीन जिला शक्ति में आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सामयिक है इस हेतु चिकित्सा और आयुष विभाग के समन्वय से नगर में शीघ्र ही आयुष यूनिट प्रारंभ होना चाहिए।

जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए आगंतुक अभ्यागतों का अभिनंदन किया तो वहीं नोडल अधिकारी डॉ उत्तम ने आभार प्रदर्शन करते हुए लोगों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने का आग्रह किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डा अनिल पटेल ने किया । शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पश्चात अतिथियों का पुष्प और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया तो वहीं मुख्य अतिथि के कर कमलों से सेवा निवृत भूतपूर्व वायु सेना के सार्जेंट पुरुषोत्तम गबेल का शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया जिससे अभिभूत भूतपूर्व सैनिक गबेल ने कहा कि आयुर्वेद से हम निरोग रहते हैं।

आज इस आयुष मेला एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डा जवाहर बंजारे, डा अनिल त्रिपाठी, डा छत्रपति पटेल, सुशील जांगड़े, डा मोहन पटेल ,विष्णु पटेल, डा बेनजीर अहमद , डा युगाधि श्री जायसवाल, डा अनिल पटेल डा मोनिका , डा नीतू बंजारे, डा हेमंत भार्गव, डा कन्हैया सिडार, डा पुष्पेंद्र सिडार, डा भानुप्रताप धीरहे, डा स्वरूपनंद लकड़ा ने चिकित्सा सेवा प्रदान किया जिनके साथ जिले भर से स्वास्थ्य सहायक और आयुष विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles