जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मेन गेट पर पड़ा कचरे का ढेर.. आंखे मूंद बैठा निगम प्रशासन..

जगदलपुर  inn24 (रविंद्र दास)जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पडा कचरे का अंबार शहर के हृदय स्थल गांधी मैदान के बाजू संजय मार्केट और बस्तर हाई स्कूल को जोड़ने वाले मार्ग पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय है जहां जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित तमाम लोगों का आवाजाही का मार्ग है , किनारे कचरे का अंबार पड़ा हुआ है, निगम प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे हैं इस संबंध में जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान से उनके कार्यालय के मेन गेट पर कचरे के ढेर के संबंध में पूछा उन्होने कहा नजदीक ही संजय मार्केट है एवं अगल-बगल दोनों मार्गों पर बिजनेस एरिया है जहां लोग अपने कचरे को खाली पड़े जगह देखकर वहां डंपिंग कर रहे हैं जिससे यहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मवेशी यहां दिनभर डेरा डाले रहते हैं

आपको बता दें जिस जगह कचरा का ढेर लगाया गया है वहां कभी टीचर्स क्वार्टर हुआ करता था, जिसे नगर निगम ने तोड़कर मैदान तो बना दिया परंतु अब वहां कचरे का ढेर नजर आ रहा है .शहर के मध्य पड़े इस जगह का किसी प्रकार का उपयोग न किया जाना समझ से परे है , यदि इस जगह का उपयोग न किया जाना था तो क्वार्टर को किस बाबत तोड़ा गया??शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने नगर निगम से आग्रह किया है कि इसे साफ कर इस जगह का समुचित उपयोग किया जाए, आपको बता दें कचरे के ढेर में दारू की बोतलें खाली गिलास एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री पड़ी हुई है ,लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही यह मय खाने में तब्दील हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *