
जिला पत्रकार संघ की संगठनात्मक बैठक संपन्न…
पत्रकार आत्म सम्मान के साथ आमजन की आवाज बुलंद करें... अधिवक्ता चितरंजय पटेल, संरक्षक
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
जिला पत्रकार संघ सक्ती की संगठनात्मक बैठक स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष तपेश शर्मा ने उपस्थित पत्रकार साथियों को जिला पत्रकार संघ के विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी शीघ्र ही सदस्यता आवेदन के साथ फोटो, प्रेस परिचय पत्र एवं शुल्क संघ के सचिव महेंद्र बरेठ के पास जमा करें ताकि शीघ्र जिला पत्रकार संघ की ओर से आई डी जारी किया जा सके।
पश्चात संघ के संरक्षक चितरंजय सिंह पटेल ने पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है जिसकी तेज नजर और विश्वसनीय समाचार प्रकाशन से शासन प्रशासन हिल जाता है, इसलिए आप सभी आत्म सम्मान के साथ आम जन की आवाज बनें।
इन पलों में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नवीन सदस्यता उपरांत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जावेगा जिस हेतु सभी बंधु शीघ्र सदस्यता ग्रहण कर भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
इन पलों में जिला उपाध्यक्ष राम अवतार साहू, योम लहरे, उदय मधुकर, नितिन शुक्ला, राम कुमार मनहर, शौंकीदास महंत, नीरा सिदार, राजेश दास महंत, प्रेम दास महंत, प्रेम सिंह चंद्रा, ताराचंद साहू, गंगाराम भारद्वाज, योगेन्द्र अग्रवाल पप्पू, सुदेश शर्मा आदि के साथ जिले भर से पत्रकार बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।