जिलाध्यक्ष मौर्य ने किया कॉंग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में धुंआधार जनसंपर्क …..

सभी ने एक सुर में कहा भूपेश है तो भरोसा है....जतिन है तो यकीन

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने जगदलपुर विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल के पक्ष में जनसंपर्क करने आसना पँहुचकर धुंआधार चुनाव प्रचार व जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया…इस दौरान उपस्थित माता, बहने, बुजुर्गों सहित युवाओं का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिला और सभी एक सुर में भूपेश है तो भरोसा है..जतिन है तो यकीन है के उदघोष से कॉंग्रेस को विजयी बनाने का आश्वासन दिया…

इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती ऋतू पाढ़ी,सरपंच प्रदीप देहारी,पूर्व सरपंच मोदिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, महामंत्री अभिषेक नायडू, रोहित पानिग्राही, नीरज जोशी,मिराज खान सहित सैकड़ों कॉंग्रेसजनो कार्यकर्ता मौजूद रहे…*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *