जियो फाइबर का 399 रुपये का धमाकेदार प्लान, पूरे परिवार को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

जियो अपने ग्राहकों का काफी ध्यान रखता है। वह अपने ग्राहकों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्लान्स लाता रहता है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लोगों के काफी काम आ रहा है। जियो ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। आइए जानते हैं जियो के फाइबर प्लान के बारे में.. जियो फाइबर का 399 रुपये का प्लान (Jio 399 Broadband Plan) Jio Broadband 399 रुपए के रिचार्ज में वैलिडिटी 30 दिनों की मिलती है। इसमें 30 Mbps की स्पीड मिलेगी। ये प्लान जीएसटी के बाद 440 रुपये का पड़ता है। जियो फाइबर का 699 रुपये का प्लान (Jio 699 Broadband Plan) Jio 699 Broadband Plan की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 100 Mbps का अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है।
इसके अलावा इस पर GST भी लगेगा। जियो फाइबर का 1197 रुपये का प्लान (Jio 1197 Broadband Plan) Jio Broadband 1197 रुपए के फाइबर रिचार्ज में वैलिडिटी 90 दिनों की मिलती है। इसमें 30 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें आपको रिचार्ज कराने का झंझट नहीं होगा। जियो के इस प्लान का हर महीने का कॉस्ट 400 रुपये है। कैसे लगवा सकते हैं जियो फाइबर रिलायंस के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए घरों में जियो फाइबर लगाया जाता है। ये हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देता है। इसके लिए आपको सिर्फ 1500 रुपये की सिक्योरिटी के तौर पर पैसे जमा करने होते है। अगर आपको इसकी स्पीड या कनेक्शन पसंद नहीं आता है तो आप इसका कनेक्शन हटवा सकते हैं और आपको 1500 रुपये भी वापस मिल दे दिये जाएंगे।
हर महीने कराना होगा रिचार्ज अगर आपको जियो फाइबर की सर्विस अच्छी लगती है तो आप अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। आपको इसमें जबरदस्त इंटरनेट स्पीड मिलेगी। जियो के इंटरनेट मंथली रिचार्ज 399 रुपये से शुरू है। जीएसटी के साथ यही प्लान आपको 440 रुपये के आसपास पड़ता है। इसका प्लान 2,000 रुपये तक है। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसा प्लान लेते हैं।