जांजगीर चांपा : बाल-बाल बचे भाजपा नेता, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, कई लोगों की जा सकती थी जान

 जांजगीर चांपा। जिले के बनारी गांव में एनएच-49 पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया बाल-बाल बचे हैं। बिलासपुर से रांची जाने वाली राजहंस सर्विस की बस को ड्राइवर तेज रफ्तार से चला रहा था और पुटपुरा चौक के पास बस बेकाबू हो गई। इसी दौरान सामने से भाजपा नेता लीलाधर सुल्तानिया कार से जांजगीर की ओर से घर जा रहे थे। यहां बेकाबू बस से बचाने, कार के ड्राइवर ने कार की स्टेयरिंग को खेत की ओर मोड़ दिया और फिर कार खेत में उतर गई।

इस तरह बड़ी घटना टल गई, नहीं तो बस के ड्राइवर की लापरवाही से आमने-सामने की टक्कर होने से बड़ी घटना घट सकती थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और यात्री भी बड़ी संख्या में बस में सवार थे। रफ्तार की वजह से बस भी पलट सकती थी। राहत की बात रही, कोई अनहोनी नहीं हुई।

बनारी में हादसे होने से बचने के बाद बस की रफ्तार कम नहीं हुई और बस को लेकर ड्राइवर मौके से भाग निकला। बस को स्थानीय लोगों और पुलिस ने खोखसा फाटक में रोका और सिटी कोतवाली लेकर पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 35 सौ रुपये का जुर्माना किया है, वहीं बस के ड्राइवर के लाइसेंस को निरस्त करने परिवहन विभाग को भेजने की बात पुलिस ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *